BijnorNews: तीन दिन से लापता सौरभ का खेत में मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस के उड़े होश
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 01:04 PM (IST)
बिजनौर (गौरव वर्मा): उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में तीन दिन से लापता युवक की मौत का रहस्य आखिरकार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उजागर हो गया है। शुरुआत में यह आशंका जताई जा रही थी कि युवक की मौत गुलदार (तेंदुए) के हमले से हुई है, लेकिन रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हुई। अब पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि हत्या किसने और क्यों की?
पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
नांगल सोती क्षेत्र में तीन दिनों से गायब 30 वर्षीय सौरभ कुमार का शव उनके ही गन्ने के खेत में मिला था। सौरभ की गर्दन पर गहरे जख्म देखकर ग्रामीणों ने वन्यजीव हमले की आशंका जताई थी। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और अब रिपोर्ट में साफ हो गया है कि यह एक सुनियोजित हत्या है।
लापता युवक की परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के तिसोतरा गांव निवासी सुभाष तोमर का पुत्र सौरभ तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी। अब रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। खेत के आसपास के क्षेत्रों से लेकर सौरभ के व्यक्तिगत और सामाजिक संपर्कों की भी गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि कई संभावित एंगल पर काम किया जा रहा है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

