भक्ति की तलाश में हालैंड से भारत आई युवती, शादी का झांसा देकर मथुरा के लड़के ने किया रेप… 1 लाख यूरो भी हड़पा; आरोपी मां-बेटे को सजा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 03:15 PM (IST)

Mathura News: भक्ति की राह पर भारत आई एक डच युवती को यहां प्यार, विश्वास और धर्म के नाम पर दर्दनाक धोखे का सामना करना पड़ा। वर्ष 2009 में हालैंड से भारत आई एलिना (बदला हुआ नाम) की मुलाकात मथुरा के गोविंद नगर निवासी हरेंद्र कुमार से हुई थी। खुद को धार्मिक बताने वाले हरेंद्र ने शादी का झांसा देकर न सिर्फ युवती का यौन शोषण किया, बल्कि उससे करीब 1 लाख यूरो (लगभग 88 लाख रुपये) की ठगी भी की। आरोपित हरेंद्र की माँ लीला देवी भी इस अपराध में शामिल पाई गईं। अदालत ने सुनवाई के बाद हरेंद्र को 10 साल की कठोर कैद और करीब 9.7 लाख रुपये जुर्माना, जबकि उसकी माँ को 5 साल की कैद और 1.9 लाख रुपये के आर्थिक दंड की सजा सुनाई है।
धार्मिक आस्था से शुरू हुआ संपर्क, प्यार में बदला धोखा
2009 में एलिना भगवान कृष्ण के प्रति श्रद्धा और भारत की धार्मिक संस्कृति को करीब से समझने के उद्देश्य से मथुरा आई थीं। गोविंद नगर में रहने वाले हरेंद्र से उसकी मुलाकात मंदिरों में हुई। हरेंद्र ने खुद को एक धार्मिक व्यक्ति बताते हुए एलिना से नजदीकियां बढ़ाईं। उसने युवती को यह विश्वास दिलाया कि वह अविवाहित है और उससे विवाह करना चाहता है।
प्यार की आड़ में शोषण और ठगी
शुरुआती विश्वास के चलते एलिना करीब 15 बार भारत आई और हर बार हरेंद्र के साथ मथुरा में रहकर उसकी ‘पत्नी’ की तरह जीवन बिताया। इस दौरान हरेंद्र ने कृष्ण जन्मभूमि के पास गेस्ट हाउस बनाने का झांसा देकर युवती से 1 लाख यूरो ठग लिए। साथ ही उसका एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया और खाते से लाखों रुपये भी निकाल लिए।
माँ भी थी अपराध में शामिल
हरेंद्र के इस पूरे षड्यंत्र में उसकी मां लीला देवी ने भी साथ दिया। जब एलिना ने विरोध किया और सवाल उठाए, तो उसे घर से निकाल दिया गया।
लंबी कानूनी लड़ाई और आखिर मिला इंसाफ
एलिना ने हार मानने के बजाय सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से संपर्क किया। 2018 में गोविंद नगर थाने में हरेंद्र और उसकी मां के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। केस दर्ज कराने के बाद एलिना हालैंड लौट गईं, लेकिन हर सुनवाई में गवाही देने के लिए भारत आती रहीं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की। सात वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद कोर्ट ने एलिना के पक्ष में फैसला सुनाया।