शादी का झांसा देकर पुलिस उपनिरीक्षक ने किया रेप, ब्लैकमेल करने और धमकाने का भी लगा आरोप
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 04:47 PM (IST)

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ जिले की महिला थाना पुलिस ने थाना कोहंडौर में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने और धमकाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) प्रशांत राज हुड़्डा ने बताया कि ज़िला गाजीपुर निवासी और 2023 बैच के पुलिस उपनिरीक्षक सुजीत कुमार यादव 2024 से थाना कोहंडौर में तैनात थे।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम झांसी से आई एक युवती ने सुजीत यादव के साथ कई वर्षों से उसके प्रेम संबंध होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर सुजीत ने उसके साथ संबंध बनाये। हुड्डा ने बताया कि युवती ने शिकायत में कहा कि सुजीत ने थाना कोहंडौर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर उसे वहां रखा हुआ था और अब वह शादी से इंकार कर रहा है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अधिकारी ने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सुजीत कुमार यादव को निलंबित कर दिया और युवती की तहरीर पर बुधवार की रात महिला थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।