अरुण बनकर आमिर ने युवती से किया दुष्कर्म, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 08:30 AM (IST)

बरेली: जिले में एक बार फिर दूसरे समुदाय के युवक पर युवती ने नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाने समेत कई और गंभीर आरोप लगाए हैं। बारादरी क्षेत्र में दूसरे समुदाय के एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। वह युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। एडीजी जोन पीसी मीना के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शादी करने का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बाकरगंज निवासी आमिर हुसैन की उससे चार महीने पहले रांग नंबर के जरिए बात हुई। आरोप है कि आमिर ने खुद को अरुण बताते हुए उसके साथ बातचीत शुरू की और उससे शादी करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। वह कई बार गर्भवती हुई और आमिर ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। जब उसके घर वालों को बात पता चली तो उन्होंने भी उससे दूरी बना ली। जब उसने आमिर से शादी करने की जिद की तो उसने इन्कार कर दिया। दोनों में काफी बहस होने के बाद युवती सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर पहुंची जहां आरोपी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा।
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपये
युवती ने आरोप लगाया कि उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग भी की। युवती अपने सोने के जेवरात बेंच कर उसे कई बार रुपये भी दी। इसके बाद 11 जुलाई को आमिर हुसैन ने फोन करके डोहरा मोड़ के पास एक होटल में बुलाया। यहां उसने आखिरी बार धर्म बदलने का दबाव बनाया। विरोध पर उसके साथ मारपीट की। पीछा करने पर आमिर उसकी बहन सबा, इमरान, पिता अली हुसैन व दोस्त राजा, मुकीम, मतीन अहमद व अन्य लोग जान से मारने की धमकी देने लगे।