उन्नाव रेप पीड़िता हादसे के विरोध में ‘आप'' ने किया धरना-प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 11:26 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप पीड़िता मामले में शीघ्र न्याय दिलाने एवं दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।       

आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहीं पार्टीकी नेत्री मोहसिना परवीन ने आरोप लगाया कि उन्नाव पीड़िको मारने के लिए साजिश के तहत ट्रक से ‘दुर्घटना' कराई गई और राज्य सरकार के अधिकारी अपरोक्ष रुप से आरोपियों की अभी भी मदद कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पुलिस की मौजूदगी में मीडिया से बात कराई गई। इससे लगता है कि दुष्कर्म के आरोपी को बचाया जा रहा है।       

इस मौके पर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को दिए ज्ञापन में दुष्कर्म पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने, दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने आदि की मांग की गई है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static