आगरा सेंट्रल जेल से बाहर आए अभिषेक और यामी गौतम तो जुटी प्रशंसकों की भीड़, इस अंदाज में किया अभिवादन

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 05:00 PM (IST)

आगराः फिल्म दसवीं में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिषेक बच्चन व यामी गौतम ने अलग अंदाज में अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया। दरअसल फिल्म की शूटिंग आगरा केंद्रीय जेल में चल रही है। अभिनेत्री यामी जब बाहर निकलीं तो प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो गए। अभिनेत्री चेहरे पर मास्क लगाए हुए थीं। प्रशंसकों की भीड़ से आवाज आई...इस नकाब को हटाओ। अभिनेत्री ने भी मास्क हटाकर खूबसूरत अंदाज में प्रशंसकों का अभिवादन किया। अभिषेक बच्चन प्रभावशाली नेता गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। उनके बाहर आते ही लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर अभिषेक ने गंगाराम चौधरी के रूप में लोगों का अभिवादन किया।

बता दें कि आगरा केंद्रीय जेल में फिल्म दसवीं की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक बच्चन प्रभावशाली नेता गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। अभिनेत्री यामी गौतम एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। रविवार को केंद्रीय जेल के बाहर फिल्म की शूटिंग देखने आए लोग अभिनेत्री यामी गौतम की एक झलक पाने को घंटों खड़े रहे। वहीं भीड़ के लिए स्थानीय इवेंट कंपनी ने इंतजाम किया था। इस दौरान हर कोई अपने चहेते कलाकारों के एक झलक के लिए घंटों धूप में खड़ा रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static