Kushinagar में 15 वर्षीय किशोरी पर एसिड अटैक, मेडिकल कॉलेज में चल रहा पीड़िता का इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 03:19 PM (IST)

Kushinagar (अनुराग तिवारी ): यूपी के कुशीनगर से एक 15 वर्षीय किशोरी पर एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर वालों ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां ईलाज जारी है। वहीं पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 

पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि सोमवार को उनकी 15 वर्षीय बेटी अपने घर में झाड़ू लगा रही थी की इस बीच एक बाइक पर सवार दो युवक दरवाजे पर पहुंचे और हॉर्न जोर जोर से बजाया। नाबालिग युवती बाहर निकल कर अभी कुछ समझती कि इसी बीच एक युवक ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया और फिर वहां से भाग निकले। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे जख्मी हालत में अस्पताल भर्ती कराया जहां पिछले 24 घंटे से उसका इलाज जारी है। इस समय फिलहाल युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि उसका स्वशासी मेडिकल कॉलेज कुशीनगर में इलाज चल रहा है। डॉक्टर के रिपोर्ट में भी एसिड अटैक की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है। 

हनुमानगंज थाना अध्यक्ष अजय पटेल का बयान
हनुमानगंज के थानाध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि लड़की के परिजनों से बात हुई और मैं रात 2 बजे तक पीड़िता के घर रहा। लेकिन बात चित से मामला संदिग्ध लग रहा है। वहीं जिला अस्पताल और स्वशासी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर द्वारा लिखे गए रिपोर्ट में एसिड अटैक की बात लिखा गया हैं। इससे पुलिस के कार्रवाई पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।

पीड़ित नाबालिक लड़की के पिता ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग
फिलहाल इस पूरे मामले पर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है एसिड अटैक करने वाले बाइक सवार कहां के थे और उनका मकसद क्या था यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static