फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव जीते प्रधानों पर कार्रवाई, लेखपाल निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 05:50 PM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव जीते प्रधानों की खुशी पर ग्रहण लग गया। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे ग्राम प्रधान बने दो प्रधानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के सहारे ये दोनों चुनाव जीते थे, जबकि ये अनुसूचित जाति की श्रेणी में नहीं आते है। इस मामले में दोनों के जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिए गए है। इस संबंध में लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है, कई अन्य ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांच भी चल रही है।

बता दें कि मैनपुरी में जीते हुए कई ग्राम प्रधानों के खिलाफ डीएम को फर्जी जाति प्रमाणपत्र के सहारे चुनाव लड़ने की शिकायतें मिली। जिस पर डीएम ने मामले की जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित की। जांच में किशनी ब्लॉक के अरसारा के ग्राम प्रधान राजेश उर्फ राजा बाबू का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। वह अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र के सहारे चुनाव लड़ा था जबकि वह इस श्रेणी में नहीं आता। उसका जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया गया। लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई, उसे निलम्बित कर दिया गया। इसके अलावा कुरावली ब्लॉक के बिरसिंहपुर की ग्राम प्रधान पूजा का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया, जाति छुपाकर अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र बनवाया उसके सहारे चुनाव जीती है। पूजा का भी जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया गया। लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई। इसके अलावा फर्जी जाति प्रमाणपत्र के सहारे ग्राम प्रधान बने कई लोगो पर कार्यवाई की तलवार लटकी हुई है। उनके खिलाफ भी जांच चल रही है। जांच चलने से प्रधानों में हड़कंप मचा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static