देवरिया में महिला थाने के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा: ग्राम प्रधान की पिटाई, बाल उखड़े, अस्पताल में भर्ती!
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 11:40 PM (IST)

Deoria News: शहर के महिला थाने के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने आए दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बात इतनी बिगड़ गई कि थाने के अंदर शुरू हुई कहासुनी सड़क पर मारपीट में बदल गई। इस हंगामे में भलुअनी के बहोर गांव के ग्राम प्रधान संदीप सोनकर को लड़की पक्ष ने निशाना बनाया। उनकी जमकर पिटाई की गई, बाल उखाड़े गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला?
सूरज सोनकर की शादी देवरिया शहर में हुई थी, लेकिन वैवाहिक अनबन ने मामला महिला थाने तक पहुंचा दिया। सोमवार को सुलह के लिए दोनों पक्ष थाने बुलाए गए। लेकिन सुलह की बजाय थाने के भीतर ही तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष थाने के गेट के बाहर पहुंचे और वहां लात-घूंसे चलने लगे।
ग्राम प्रधान पर टूटा कहर:
मारपीट में लड़की पक्ष ने ग्राम प्रधान संदीप सोनकर पर हमला बोल दिया। आरोप है कि उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, बाल उखाड़े गए और घायल हालत में उन्हें छोड़कर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर हंगामा शांत कराया और घायल ग्राम प्रधान को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है। मामला अब सदर कोतवाली से जुड़ गया है। थाने के सामने हुए इस सनसनीखेज ड्रामे ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है।