रिश्वतखोर चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार; 8 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 09:30 AM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश से रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे है। आए दिन घूस लेते अधिकारी गिरफ्तार हो रहे है। इस बार बरेली में एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस बात की शिकायत मिलने पर टीम ने उसे ट्रैप किया और रंगे हाथ दबोच लिया। 

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हरीश कुमार निवासी शिवपुरम, थाना कोतवाली सिविल लाइन, बदायूं रूप में हुई है। वह बरेली स्थित गजनेरा गांव में चकबंदी लेखपाल पद पर तैनात था। शिकायत फरीदपुर तहसील क्षेत्र के गांव गजनेरा निवासी बाबू राम ने की थी। आरोप था कि लेखपाल हरीश कुमार चक संख्या 773 की नाप और चक संख्या 411 का संदर्भ तैयार करने के बदले आठ हजार रुपये की मांग कर रहा था।

जांच के बाद ट्रैप टीम हुई सक्रिय 
मामले की जांच के बाद एंटी करप्शन की ट्रैप टीम सक्रिय हुई। बुधवार दोपहर करीब 1:40 बजे जैसे ही आरोपी ने तय रकम ली, टीम ने उसे सहायक चकबंदी कार्यालय में रंगे हाथ दबोच लिया। टीम नेतृत्व इंस्पेक्टर बब्बन खां कर रहे थे। पूरी कार्रवाई सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह निर्देशन में की गई। पकड़े जाने के बाद आरोपी के खिलाफ थाना सुभाषनगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static