अभिनेता को मिली जान से मारने की धमकी, सांसद बोले- बिहार प्रचार करने जरूर जाऊंगा,... विरोधी ताकतों के आगे मै झुकने वाला नहीं हूं !

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 11:52 AM (IST)

गोरखपुर: सांसद रवि किशन शुक्ला  को धमकी मिलने के बाद रवि किशन ने आज गोरखपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बिहार प्रचार करने जरूर जाऊंगा और इन देश विरोधी ताकतों के आगे मै झुकने वाला नहीं हूं ! जो लोग बिहार में चुनाव हार रहे हैं ये उनकी शाजिश हो सकती है। हालांकि सांसद ने रवि किशन ने कहा (Ravi Kishan receives death threat) को जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज वाले फ़ोन कॉल आए, जिसके बाद उन्होंने के गोरखपुर रामगढ़ ताल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

भाषणों को लेकर फोन पर दी धमकी
गोरखपुर के शहर SP अभिनव त्यागी ने कहा, "एक घटना सामने आई है जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने सांसद रवि किशन को बिहार चुनाव प्रचार (Bihar Chunav Prachar) के दौरान उनके भाषणों को लेकर फोन पर धमकी दी। मामला दर्ज कर लिया गया है। रामगढ़ पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा हमला
एक्स पर एक पोस्ट में, रवि किशन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उनकी पोस्ट में लिखा है, "मुझे हाल ही में फोन पर अभद्र भाषा का सामना करना पड़ा, यहां तक कि मेरी मां के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की गई। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और भगवान श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरी व्यक्तिगत गरिमा पर बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा हमला है। " उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्यों का उद्देश्य "घृणा और अराजकता फैलाना" है, लेकिन इसका "लोकतांत्रिक ताकत और वैचारिक संकल्प" से सामना किया जाएगा।

"मैं इन धमकियों से नहीं डरता हूं"
रवि किशन ने कहा, इस तरह के कृत्य घृणा फैलाने के प्रयास हैं और समाज में अराजकता की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा और उनका लोकतांत्रिक ताकत और वैचारिक संकल्प से प्रेरित होकर जवाब दिया जाएगा। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मैं न तो इन धमकियों से डरता हूं और न ही इनके आगे झुकता हूं। जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के मार्ग पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं है - यह जीवन का संकल्प है। मैं हर परिस्थिति में इस मार्ग पर अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।" उन्होंने आगे कहा, "यह मार्ग कठिन है, लेकिन इसी में मैं अपने जीवन को सार्थक मानता हूं। मेरे लिए, यह संघर्ष स्वाभिमान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है, और मैं अंत तक दृढ़ और समर्पित रहूंगा।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static