योगी के मंत्री पर अखिलेश का पलटवार, कहा- वास्तव में 95 फीसदी जनता को BJP की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 12:06 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी के पेट्रोल की कीमतों पर दिए गये बयान पर पलटवार करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई की मार झेल रही 95 फीसदी जनता को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जरूरत नहीं है।       

यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया ‘‘ उप्र के भाजपाई मंत्री जी ने कहा कि महँगे पेट्रोल से आम जनता को फ़र्क नहीं पड़ता क्योंकि 95 प्रतिशत जनता को पेट्रोल की ज़रूरत नहीं है। अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी। सच्चाई तो ये है कि 95 फीसदी जनता को भाजपा की ज़रूरत नहीं है।''  
    
PunjabKesari
गौरतलब है कि तिवारी ने गुरूवार को जालौन में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि 2014 के बाद से अब तक प्रति व्यक्ति आय में दोगुना इजाफा हुआ है। सरकार मुफ्त में पढ़ाई, सिंचाई, बिजली और वैक्सीन जैसी सुविधायें दे रही है। चार पहिया वाहन में चलने वाले लोग मुट्ठी भर है जबकि 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है। यदि प्रति व्यक्ति आय से पेट्रोल की कीमतों की तुलना की जाये तो अभी देश और उत्तर प्रदेश में कीमतें बहुत कम बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static