अब अपराधियों की खैर नहीं! हरदोई पहुंचे ADG बोले- ऑपरेशन दृष्टि से बाजार और सड़क की होगी निगहबानी

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 12:12 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): हरदोई में आगामी त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि जनपद के सार्वजनिक स्थानों पर सीसी कैमरे न होने से किसी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे अपराधी बेखौफ फरार हो जाते हैं लेकिन अब शासन के द्वारा सार्वजनिक स्थानों और मार्गों की निगहबानी के लिए आपरेशन दृष्टि शुरू किया है। इसके तहत जिले के बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप, सड़क किनारे कार्यालयों व आवास के मालिकों की मदद से निगहबानी होगी।
PunjabKesari
एडीजी ने पुलिस लाइन में जिले भर के पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आगामी त्योहारों को लेकर उन्होंने जिले के हालातों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी ने धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक की इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए एडीजी ने बताया कि आपरेशन दृष्टि के तहत लगवाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे की मदद से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर भागते समय सड़क की तरफ लगे किसी भी कैमरे की जद में आने से बदमाश की पहचान होने में काफी मदद मिलेगी।
PunjabKesari
उन्होंने बताया की आपरेशन दृष्टि के तहत सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के नगर, कस्बे व सर्वाजनिक स्थानों पर जिन दुकानों, घरों, स्कूल, पेट्रोल पंप सहित अन्य संस्थान पर पूर्व में अगर कैमरा लगा है तो उनके मालिक से मिलकर एक कैमरा जन सेवा के नाम पर बाहर की तरह से करने की अपील कर रहे हैं इससे आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगेगा। ऑपरेशन दृष्टि के माध्यम से पूरे प्रदेश को शासन के निर्देशानुसार विभिन्न जिलों को कैमरों से कवर करा रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static