आदमखोर कुत्तों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने शुरू किया अभियान, मथुरा से बुलाई गई टीम

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 02:24 PM (IST)

सीतापुरः उत्तर प्रदेश में कुत्तों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अपनी लगातर होती किरकिरी देखकर प्रशासन अब नींद से जागा है। आदमखोर कुत्तों के बढ़ते खूंखार कारनामों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से कवायद शुरू की गई है।
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक मामला थाना खैराबाद इलाके का है। यहां बीते तीन महीनों में प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक 10 बच्चों को आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतारा है। जिसके बाद प्रशासन ने एक समिति बनाकर इलाके में कॉम्बिंग शुरू की। कॉम्बिंग के दौरान ट्रेंकुलजर के जरिए मथुरा से आई टीम ने दर्जन भर कुत्तों को पकड़ा है।
PunjabKesari
वहीं आदमखोर कुत्तों पर अपना गुस्सा दिखाते हुए ग्रामीणों ने कई कुत्तों को पीट-पीट कर मार डाला। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट,एसडीएम व सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static