एक साल बाद फिर दी आदमखोर भेड़िए ने दस्तक...दो मासूम बच्चों को बनाया शिकार, बुजुर्ग महिला पर भी किया हमला; डरे और सहमे हुए हैं लोग

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:21 AM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर आदमखोर भेड़िए ने दस्तक दे दी है। एक साल पहले यहां पर इन आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचाया था और कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। एक बार फिर भेड़िए की वापसी हुई है और बीते पांच दिनों में दो मासूमों को निवाला बनाया है। वहीं, एक बुजुर्ग महिला पर भी हमला किया। अब रात नहीं दिन में भी भेड़िए लोगों को हमला कर रहे है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे। 

दो मासूम बच्चों को घर से उठा ले गया भेड़िया 
बता दें कि जिले के कैसरगंज और महसी तहसील के कई गांवों में एक साल बाद फिर से आदमखोर भेड़िए की वापसी हुई है। पिछले पांच दिनों में दो मासूम बच्चों को भेड़िया घर से उठा ले गया और उनके क्षत-विक्षत शव अगले दिन गांव के बाहर गन्ने के खेत के पास मिले। इसके बाद से भेड़िया लगातार हमले कर रहा है। एक बुजुर्ग महिला पर भी दिन में हमला हुआ जब वह नल से पानी लेने गई थी। इन हमलोंं की जानकारी होने पर पूरे इलाके में दहशत फैल गई। 

बुजुर्ग महिला को भी बनाया शिकार 
भेड़िए ने एक बुजुर्ग महिला पर भी दिन में हमला हुआ जब वह नल से पानी लेने गई थी। अचानक हुए इस हमले के बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उनकी आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग पहुंचे और महिला की जान बच गई। लेकिन, वो बुरी तरह से घायल हो गई। उनके चेहरे, सीने और पीठ पर गहरे जख्म हो गए हैं। अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

अलर्ट मोड पर वन विभाग 
भेड़िए के हमले के बाद वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर है। कई जगहों पर पिंजड़े लगाए गए हैं और ड्रोन कैमरों से भी आदमखोर जानवर की तलाश की जा रही है। आधा दर्जन ट्रैप कैमरे संवेदनशील स्थलों पर लगाए गए हैं। एक दर्जन के करीब टीमें गांव के बाहर उन जगहों पर आदमखोर की तलाश कर रही हैं। इस जानवर को पकड़ने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है और भोपाल और बंगाल से दो विशेषज्ञ टीमों को थर्मल ड्रोन के साथ बुलाया गया है, जो वन्य जीव सक्रियता वाले क्षेत्र में पहुंचकर हिंसक वन्य जीव को खोजने का काम कर रही हैं। वहीं, गांव के लोग पूरी तरह डरे हुए है और रात को भी लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static