आखिर किस वजह से हुई यूपी के दारोगा सहित 35 पुलिसकर्मियों पर FIR? जानिए वजह

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 06:52 PM (IST)

बरेलीः बरेली के पुलिस महकमें में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरकारी आवास खाली नहीं करने पर शहर के विभिन्न थानों में 35 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के कर्मचारियों पर ये कार्रवाई की गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि हर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के रहने की लिए आवास बने हैं। जिनमें कुछ पुलिसकर्मी रह रहे हैं। मामला प्रकाश में आया कि अधिकांश पुलिस कर्मियों के तबादले हो चुके हैं। इसके बावजूद उन्होंने सरकारी आवास खाली नहीं किया।

सिंह ने बताया कि कई आवासों पर आज भी ऐसे लोग जमे हुए हैं, वहीं कुछ लोग विभाग के रिटायर्ड हो चुके हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों को कानूनी कार्रवाई के तहत पहले इन लोगों को नोटिस के जरिये आवास खाली करने की जानकारी दी गई थी। उसके बाद भी तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं। इन पुलिसकर्मियों द्वारा सरकारी आवास खाली नहीं करने से जरूरतमंद पुलिसवालों को आवास नहीं मिल पा रहा था। जिस वजह से लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static