पत्नी और बेटे की पीट-पीटकर हत्या के बाद युवक ने दी जान, घरेलू कलह बताई जा रही मौत की वजह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 06:09 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां ग्रह कलेश के चलते एक युवक ने पत्नी और बेटे को लाठी-डंडों से पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है। वही एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि मामला पलिया थाना क्षेत्र के मलंगा गांव का है। जहां के निवासी तौले ने शादीशुदा होने के बावजूद, बंगाल की रहने वाली सरस्वती दूसरी शादी कर ली थी। शादी करने के बाद वह उसे गांव ले आया था। उससे एक लड़का भी था। इसी के चलते दोनों पत्नियों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। जिसकी वजह से सोमवार की शाम तौले ने दूसरी पत्नी सरस्वती और 10 साल के बेटे सौरभ को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। इसके बाद आरोपी युवक घर में ताला लगाकर, गांव के बाहर चला गया। जहां उसने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जिस समय तौल ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय उसकी पहली पत्नी मायके गई हुई थी।

क्या कहती है पुलिस
एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को थाना पलिया क्षेत्र अंतर्गत एक सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है। जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि इस व्यक्ति की दूसरी पत्नी एवं 10 वर्षीय पुत्र अपने घर में मृत अवस्था में मिले हैं और बाहर से घर में ताला लगा है। वही सूचना पर तत्काल फॉरेंसिक की टीम भेजी गई। इसके साथ ही आसपास के पड़ोसियों और परिजनों से बातचीत की गई, तो पता चला कि घरेलू कलह के चलते युवक ने अपनी पत्नी और पुत्र की हत्या कर, खुद को फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक की टीम को बुलाया। बताया जा रहा है कि युवक ने दो शादी की थी, फिलहाल पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी से भी पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static