यूपी में मुस्कान के बाद अब ‘शिवानी’ की चर्चा: प्रेमी को पाने की चाहत में रस्सी से घोंट दिया रेलकर्मी पति का गला, पुलिस के सामने पत्नी ने कबूला जुर्म

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 10:26 PM (IST)

Bijnor News, (गौरव वर्मा): मेरठ के सौरभ हत्याकांड को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि बिजनौर के नजीबाबाद से एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में हार्ट अटैक की झूठी कहानी गढ़ दी। इस घटना ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया।
PunjabKesari
रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था दीपक
यह तस्वीर है दीपक की, जो रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था और अपनी पत्नी शिवानी व छह महीने के बच्चे के साथ बिजनौर जनपद के आदर्श नगर नजीबाबाद में किराए पर रहता था।" 4 अप्रैल की दोपहर, दीपक की पत्नी शिवानी ने अपने देवर पीयूष को फोन कर बताया कि दीपक को हार्ट अटैक आया है और वह उसे अस्पताल ले जा रही है। लेकिन जब पीयूष अस्पताल पहुंचा, तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी।"
PunjabKesari
पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लिया
"जब पीयूष ने पोस्टमार्टम की मांग की तो शिवानी ने मना कर दिया, जिससे शक और गहरा गया। पुलिस को सूचना दी गई और पोस्टमार्टम के बाद जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट में साफ हुआ कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी। परिजनों ने शिवानी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया। पुलिस ने शिवानी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं मृतक के परिजन दर्जनों की तादाद में एसपी कार्यालय बिजनौर पहुंचे और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका जता रहे हैं।"
PunjabKesari
मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की मांग
परिजनों का आरोप है कि हत्या पैसे या नौकरी के लालच में की गई हो सकती है। उन्होंने शिवानी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर साजिश में शामिल सभी लोगों की जांच की मांग की है। अब देखना होगा कि पुलिस इस हत्याकांड की परतें कितनी गहराई तक खोल पाती है और क्या दीपक को न्याय मिल पाता है।
PunjabKesari
हत्या होना स्वीकारा, साथ में कौन रहा... पुलिस को कर रही गुमराह
एसपी सिटी संजीव बाजपेई 
के अनुसार पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में शिवानी हत्या किया जाना तो कबूल कर चुकी है। मगर उसके साथ कौन था, इस पर लगातार गुमराह कर रही है। शुरुआत में एक युवक का नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो युवक ने बता दिया कि उसका कोई संबंध नहीं है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी का नाम उगलवाने का प्रयास कर रही है। अब दीपक के एक रिश्तेदार से प्रेम संबंध की बात सामने आई है। पुलिस उससे पूछताछ कर ही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static