बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के बाद गांव में पसरा मातम; गलियों में छाया सन्नाटा...गहरे सदमे में परिवार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 10:16 AM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीजेपी नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि जहर का इंजेक्शन दे कर उनकी हत्या की गई है। उनकी हत्या की खबर जैसे ही गुन्नौर तहसील के दबथरा हिमांचल गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया। लोगों में हड़कंप मच गया और हर किसी के जहन में नेता के जाने का दर्द है। किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा था कि अब बीजेपी नेता उनके बीच नहीं रहे और किसी ने उनकी हत्या कर दी। गलियों में सन्नाटा छा गया।
जहर का इंजेक्शन लगाकर की हत्या
बता दें कि घटना जुनावई थाना के गांव दवथरा का मामला। जहां पर हालत में बीजेपी नेता को जहर का इंजैक्शन दे दिया गया। जिससे उनकी हालात बिगड़ गई। मौके पर उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया घटना की जानकारी होने पर गुलफाम सिंह यादव को अज्ञात लोगों ने जहर का इंजेक्शन लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी दुखद मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
हर किसी को हुआ नेता के जाने का दर्द...
बीजेपी नेता की हत्या की जानकारी होने पर सब लोग हैरान रह गए। किसी को भी भरोसा नहीं हो रहा था। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम छा गया और चहल पहल से भरी रहने वाली गलियों में सन्नाटा छा गया। गांव के लोगों को कहना है कि गुलफाम सिंह यादव सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि गांव के हर एक व्यक्ति का सहारा थे। मृदु हृदय और सरल स्वभाव के कारण हर कोई उनसे जुड़ा महसूस करता था। वह सब को एक जैसा समझते थे, सबके साथ समान व्यवहार करते थे। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास जाता, तो वह उसे अपना मामला समझकर हल कराने में जुट जाते। इस घटना के बाद उनकी पत्नी और परिवार गहरे सदमे में है।