Agra: गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला 11 साल के बालक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 02:41 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में खेरागढ़ तहसील के थाना कागारौल क्षेत्र में एक किशोर का शव मिला। किशोर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के अनुसार बिसेहरा गांव में मंगलवार देर शाम 11वर्षीय किशोर मयंक अपने पालतू कुत्ते को लेकर रोजाना की तरह घुमाने खेत पर ले गया और जब अंधेरा होने पर वह वापस नहीं लौटा तो उसके परिजन ढूढते हुए खेत पर गये तो एक खेत में पेड़ पर कपड़े के फंदे से उसका शव लटका मिला। उसके पैर जमीन से लगे हुए थे। परिजनों ने बताया है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं थी, लेकिन बच्चे का जिस हालत में शव मिला है, उसको देखकर लगता है कि उसकी हत्या की गयी है।
बुधवार को थाना कागारौल इंसपेक्टर अजय तोमर ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।