PM मोदी आज वर्चुअली करेंगे आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट का लोकार्पण, कार्यक्रम में शामिल होकर CM योगी ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 09:06 AM (IST)

Agra News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 6 मार्च को डिजिटल माध्यम से आगरा मेट्रो का लोकार्पण करेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसी) ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री कोलकाता से डिजिटल माध्यम से आगरा मेट्रो का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आगरा में ताजमहल भूमिगत स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज डिजिटल माध्यम से आगरा मेट्रो का करेंगे लोकार्पण
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी। इसकी दूरी 6 किलोमीटर है और प्रस्थान से गंतव्य तक 6 स्टेशन होंगे। कार्यक्रम प्रात: 10 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनैतिक लोग और स्कूली बच्चे शामिल होंगे। लोग सात मार्च से टिकट लेकर मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेंगे। ट्रेन में सफर का समय सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है।

मोदी नदी के अंदर देश की पहली रेल परिवहन सुरंग में मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाये जाने के साथ भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल जाएगी। दो स्टेशनों - हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग' बनाती है। इसके अलावा, हावड़ा मेट्रो स्टेशन, देश का सबसे गहरा स्टेशन भी होगा। यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक हिस्सा है जो सेक्टर पांच से शुरू होती है और वर्तमान में सियालदह में समाप्त होती है। मेट्रो रेल के मुताबिक, इस कॉरिडोर की पहचान 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी। मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ‘‘हावड़ा और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दो सदियों पुराने ऐतिहासिक शहर हैं और यह सुरंग हुगली नदी के नीचे से इन दोनों शहरों को जोड़ेगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static