Agra: श्मशान घाट पर जलती चिता से पुलिस ने उठावाया दवा व्यापारी का शव, जानिए वजह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 01:18 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित बल्केश्वर घाट पर मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार के दौरान पहुंची पुलिस ने जलती चिता पर पानी डालकर दवा व्यापारी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। व्यापारी ने बाजार में 50 लाख से ज्यादा की रकम डूबने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सोशल मीडिया पर वायरल दवा व्यापारी के कथित सुसाइड नोट में बकाया रकम का ब्योरा दिया गया है।

कमलानगर पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि दवा व्यापारी रविकांत गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है और परिजन उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर बल्केश्वर श्मशानघाट पहुंची पुलिस ने व्यापारी का शव चिता से निकलवाकर उसे अपने कब्जे में लिया। हालांकि, परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इंकार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static