IT की छापेमारी पर AIMIM नेता का आजम खान पर कटाक्ष, बोले- अब सांड भी उनके पीछे पड़ जाएगा...
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 01:19 PM (IST)

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान के कई ठिकाने पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। इस पर AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खान पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अभी तो आजम के खान के ठिकानों पर ईडी, सीबीआई, एसआईटी और आयकर की रेड पड़ रही है, लेकिन आजम खान अगर लाल कुर्ता और लाल टोपी पहनकर घर से बाहर निकलेंगे तो सांड भी उनके पीछे पड़ जाएगा। ऐसे में अगर आजम खान के पीछे सांड पड़ गया तो वह मुश्किल में घिर जाएंगे, क्योंकि सांड को ना ही कानून और ना ही संविधान का पता है। सांड जहां भी पाएगा लाल कुर्ते और टोपी वाले को उल्टा करके रख देगा। मोहम्मद फरहान ने कहा है कि आजम खान ईडी, सीबीआई, एसआईटी और आयकर से तो कानूनी दांव पेंच से बच सकते हैं, लेकिन वह सांड से नहीं बच पाएंगे।
इतना ही नहीं AIMIM नेता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने सांड को सपा मुखिया अखिलेश यादव का ब्रांड एंबेसडर बताया है। उन्होंने कहा है कि सांड अखिलेश यादव का बेहद करीबी भी है। एआईएमआईएम नेता ने आरोप लगाया है कि कहीं जांच के बाद यह न पता चले कि आजम खान को जिस सांड ने मारा था, वह सांड भी समाजवादी था। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अखिलेश यादव और प्रो राम गोपाल यादव के प्रति नरम रुख रखा है, जबकि आजम खान के खिलाफ लगातार जांच एजेंसियां कार्यवाही कर रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव और आजम खान को साफ करना चाहिए कौन किसके साथ है। मोहम्मद फरहान ने कहा है कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवेसी के चलते ही मोहम्मद आजम खान आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं, क्योंकि उनके अथक प्रयासों से ही वह जेल से रिहा हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आजम खान यह एहसान मानते हैं तो अच्छा है, नहीं मानते तो भी अच्छा है।