महाराजा सुहेलदेव को लेकर AIMIM प्रवक्ता ने दिया विवादित बयान, भड़के राजभर ... कर दिया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:17 PM (IST)

लखनऊ: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव राजभर को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल, एक बयान में उन्होंने महाराजा सुहेलदेव राजभर को लुटेरा बता दिया है। इसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शौकत अली जैसे जाहिल को अगर कोई वीर योद्धा जूता मरता है तो उसे ₹- 51111 रुपये उपहार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने शौकत अली पर तंज कसते हुए कहा कि चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर जी को “लुटेरा” कहना न केवल इतिहास की घोर अवहेलना है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था और सम्मान पर खुला प्रहार है। पीयूष मिश्रा ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर जी वह युगपुरुष हैं जिन्होंने 1034 ईस्वी में विदेशी आक्रांता ग़ाज़ी सैय्यद सालार मसूद को परास्त कर भारत की संस्कृति, सभ्यता और सनातन परंपरा की रक्षा की। वे स्वतंत्रता, स्वाभिमान और राष्ट्ररक्षा के अमर प्रतीक हैं।
उन्होंने कहा कि शौकत अली का यह बयान साबित करता है कि AIMIM जैसी पार्टियां आज भी गुलाम मानसिकता से ग्रस्त हैं। एक आक्रांता को महिमामंडित करना और राष्ट्रनायक को अपमानित करना, उनकी दूषित सोच और भारत विरोधी प्रवृत्ति का प्रमाण है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के नाते साफ कहना चाहता हूं कि कोई भी शक्ति महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के यश, सम्मान और त्याग को कलंकित नहीं कर सकती। शौकत अली जैसे विक्षिप्त नेता, इतिहास में केवल गद्दार मानसिकता के प्रतीक के रूप में याद किए जाएंगे।
उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो हम व पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से उनका ऐसा राजनीतिक बहिष्कार करेगी कि वे समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। महाराजा सुहेलदेव राजभर जी पूर्वांचल ही नहीं, पूरे भारत के गौरव और राष्ट्र की आत्मा हैं। उनका अपमान, भारत माता का अपमान है, जिसे यह देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।