नोएडा में हवा की गुणवत्ता गंभीर हुई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 03:44 PM (IST)

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख शहर नोएडा में बुधवार को हवा की गुणवत्ता और ‘‘खराब'' हो गई। मंगलवार को यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 439 था जो आज 441 हो गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने आज यहां बताया कि सुबह नोएडा में एक्यूआई का स्तर 441 था। 

उन्होंने बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए दीपावली पर हुई आतिशबाजी तथा पंजाब हरियाणा में पराली जलाई जाने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सर्दी बढ़ने से इसका प्रभाव और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में हवा तेज चलने का अनुमान है जिसके बाद ही वायु प्रदूषण में कमी आएगी। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 44 टैंकरों के माध्यम से जगह-जगह पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static