Lok Sabha Elections 2019: वाराणसी में अजय राय एवं शालिनी यादव ने किया मतदान

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 10:58 AM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार शालिनी यादव समेत अनेक गणमान्य लोगों ने रविवार को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अजय राय ने लहुराबीर क्षेत्र के रमाकांत नगर में कन्या प्राथमिक विद्यालय पर अपने परिवार के साथ वोट डाला, जबकि शालिनी यादव ने अपने पति अरुण यादव के साथ महमूरगंज के प्राथमिक पाठशाला स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। वाराणसी दक्षिणी विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शंकुल धारा स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय पर मतदान किया।

वाराणसी से पीएम मोदी बीजेपी, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के अलावा बसपा, सपा एवं रालोद की साझा उम्मीदवार शालिनी यादव समेत 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 18 विभिन्न राजनीतिक दलों से हैं, जबकि 8 निर्दलीय हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static