अजीत हत्याकांडः भागने के चक्कर में मेन शूटर गिरधारी ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में ढेर

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 02:46 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराध व अपराधियों को लेकर सख्त है। वहीं 6 जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड में मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या करने वाला मुख्य शूटर गिरधारी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया।

बता दें कि गिरधारी तीन दिन की रिमांड पर था और रविवार की रात विभूतिखंड पुलिस और वाराणसी पुलिस ने कई घंटे उससे पूछताछ की थी। ऐसे में पुलिस का दावा है कि तड़के उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी। इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई जिसमें जवाबी फायरिंग में सहारा अस्पताल के पास उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

शूटर गिरधारी से कई राज उगलवाने के लिए वाराणसी पुलिस भी लगी हुई थी। इसी के मद्देनजर रविवार को विभूतिखंड कोतवाली में पूछताछ की थी। अजीत की हत्या से पहले वाराणसी में नितेश की हत्या में गिरधारी वांछित था। उस पर तब एक लाख रुपये इनाम भी घोषित हुआ था। इस मामले में वाराणसी पुलिस रविवार दोपहर को लखनऊ पहुंची थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static