अखिलेश-डिंपल के फर्जी ट्विटर, फेसबुक अकाउंट से मचा हडकंप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 11:51 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव के नाम से फेसबुक व ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर चलाए जाने का मामला सामने आया है। वहीं इस खबर के बाद से हड़कंप मच गया है। फिलहाल मामले की शिकायत लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराई गई है।

बता दें कि, यह शिकायत अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस को कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव के नाम से उनकी तस्वीर लगाकर कई फर्जी फेसबुक और फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर चलाया जा रहा है। 
PunjabKesari
सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि गजेंद्र सिंह के द्वारा तहरीर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि अखिलेश और डिंपल यादव के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इस संबंध में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की पड़ताल साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static