Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आज दाखिल करेंगी नामांकन, पति अखिलेश यादव भी होंगे साथ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 09:01 AM (IST)

Lok Sabha Election 2024: पूरे उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मंगलवार को (16 अप्रैल) एक मेगा शो के लिए मैनपुरी पहुंचेंगे, जब पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान जहां एक तरफ अखिलेश यादव  डिंपल यादव के साथ होंगे, वहीं दूसरी तरफ यादव परिवार के अन्य सदस्यों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। राम गोपाल यादव और उनके बेटे अक्षय, शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य और धर्मेंद्र यादव सहित परिवार के अधिकांश वरिष्ठ सदस्य अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव अभियान में व्यस्त हैं। हालांकि बाकी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

तीसरे चरण में इन 10 लोकसभा सीटों पर होना है मतदान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीसरे चरण में जिन 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें से एक है मैनपुरी, जिसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली शामिल हैं। तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करना शुक्रवार से शुरू हो गया और मतदान 7 मई को होना है।

बीजेपी के जयवीर सिंह से है डिंपल यादव का मुकाबला
बताया जा रहा है कि डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के जयवीर सिंह से है जो योगी आदित्यनाथ सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री हैं। वह मैनपुरी सदर से मौजूदा विधायक हैं। बसपा ने गुलशन शाक्य को मैनपुरी से अपना उम्मीदवार बनाया है। रामगोपाल के बेटे अक्षय फिरोजाबाद से सपा उम्मीदवार हैं, जबकि शिवपाल और आदित्य बदांयू में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। धर्मेंद्र आज़मगढ़ से पार्टी के उम्मीदवार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static