चौकीदार'' के साथ साथ ''ठोंकीदार'' को भी है हटाना : अखिलेश

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 10:41 AM (IST)

झांसी/जालौन: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 'चौकीदार' के साथ साथ 'ठोंकीदार' को भी हटाना है। अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘पहले चाय वाला बनकर आये थे हमारे-आपके बीच में..अब चौकीदार बनकर आएंगे। इन पर कितना भरोसा करोगे।''

योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री विधानसभा में कहते हैं कि कानून व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोंक दो। पुलिस को नहीं समझ आता किसे ठोंक दें। वो जनता को ठोंक रही है और जनता को मौका मिलता है तो वह पुलिस को ठोंक रही है ।'' उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर में सांसद और विधायक ठोंको नीति के तहत एक दूसरे को ठोंकने लगे। ''चौकीदार के साथ साथ ठोंकीदार को भी हटाने का काम करना है।''

इसके बाद झांसी में आयोजित एक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री एवं भाजपा की स्थानीय सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारा तो बाबाओं से भरोसा ही उठ गया है। एक ने विकास का भरोसा तोड़ा तो दूसरी ने गंगा मैया के नाम पर भरोसा तोड़ दिया। वह आज जीआईसी ग्राउंड पर सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे। अपनी सरकार के दौरान विकास कार्यों की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि हमारी सरकार में जनहित सबसे ज्यादा काम हुए हैं। पिछले दिनो यहां प्रधानमंत्री आये थे और उन्होंने कच्छ की विकास गाथा सुनाकर लोगों को लुभाया था। अब उनसे पूछना चाहिए कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान पांच सालों में बुंदेलखंड का कितना विकास हो गया है। जनसभा में बसपा प्रमुख मायावती, महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी मौजूद थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static