बस विवाद में कूदे अखिलेश, कहा- सरकारी और प्राईवेट स्कूलों की बसों को क्यों नहीं चलाती सरकार?

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 04:27 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिये सरकारी, निजी और स्कूली बसों को इस्तेमाल करना चाहिए।

यादव ने एक ट्वीट में सवाल उठाया, ''आम जनता को ये समझ नहीं आ रहा है कि जब सरकारी, निजी और स्कूलों की पचासों हज़ार बसें खड़े-खड़े धूल खा रही हैं तो प्रदेश की सरकार प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए इन बसों को सदुपयोग क्यों नहीं कर रही है? ये कैसी हठ है? बस की जगह बल का प्रयोग अनुचित है।'' 

इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रवासी मजदूरों की हालत पर ट्वीट किया है। साथ ही अखिलेश ने एक तस्वीर भी शेयर की है। अखिलेश ने कहा कि सूरत से सुल्तानपुर, हम चल दिए ख़ुद के सहारे, सबने भुला दिया पर मुझको मेरा ‘गाँव’ पुकारे!
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static