बच्चों पर फुल रेल टिकट लगाने पर सरकार पर बरसे अखिलेश, कहा- अब जनता भाजपा की फुल टिकट काटेगी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 02:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, रेलवे ने अब पांच से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों का पूरा किराया वसूल रहा है। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 1 साल के बच्चों पर फ़ुल रेल टिकट लगाने वाली भाजपा सरकार का शुक्र मनाइए कि उसने ये नहीं कहा कि गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूला जाएगा। रेल अब ग़रीबों की नहीं रही। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा की फुल टिकट काटेगी।

गौरतलब है कि पहले रेलवे टिकट बुक करने के दौरान यह विकल्प देना होता था कि पूरी बर्थ लेंगे या फिर नहीं। बर्थ लेने पर ही पांच से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों का पूरा किराया पड़ता है। जबकि बर्थ न लेने पर किराया आधा ही देना होता है। लेकिन अब रेलवे ने लेकिन अब रेलवे एक से चार वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए भी रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम ने एक से चार वर्ष तक की उम्र के बच्चों के नाम भरने के बाद बर्थ न लेने का कोई विकल्प ही नहीं रखा है। कम उम्र के बावजूद सिस्टम कोई आपत्ति नहीं करता है। ऐसे में एप्लीकेशन फॉर्म में नाम भरते ही पूरा किराया लेकर रेलवे एक से चार साल की उम्र तक के बच्चों का भी टिकट जारी कर दे रहा है। जिसे यात्रियों पर अधिक बोझ पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static