अखिलेश यादव बोले रवि किशन को मिला ‘यश भारती’ सम्मान, BJP सांसद ने नकारा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 01:24 PM (IST)

लखनऊ\नई दिल्ली: भाजपा सांसद रवि किशन ने मंगलवार को लोकसभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस दावे को खारिज कर दिया कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार को ‘यश भारती' सम्मान मिल चुका है। दरअसल, सदन में प्रश्नकाल के दौरान पद्म पुरस्कारों से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछने के दौरान सपा सदस्य यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व सपा सरकार विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों को ‘यश भारती' सम्मान देती थी और पेंशन के तौर पर 50 हजार रुपए मासिक की राशि भी दी जाती थी।

उन्होंने कहा कि इस सदन में मौजूद सदस्य रवि किशन को भी ‘यश भारती' मिल चुका है। मेरा सवाल है कि क्या केंद्र सरकार भी पद्म पुरस्कारों से सम्मानित लोगों के लिए कोई सम्मान राशि देना शुरू करेगी। बाद में रवि किशन ने कहा कि अखिलेश यादव जी ने कहा कि मुझे यश भारती मिला। जबकि ऐसा नहीं है। मुझे ना तो सपा की सरकार और ना ही बसपा की सरकार में यह सम्मान मिला तथा कोई सम्मान राशि भी नहीं मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static