अखिलेश के बंगले में ‘अवैध निर्माण’ को SP ने बताया झूठ

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 06:27 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बंगले में अवैध निर्माण का दावा करने वाली लोकनिर्माण विभाग की रिपोर्ट को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार देते हुए कहा कि पार्टी मुखिया असल नुकसान की भरपाई करने को तैयार हैं। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि खबरों से पता चला है कि लोक निर्माण विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते आबंटित किए गए बंगले में 4 करोड़ 68 लाख रुपए के अवैध निर्माण का दावा किया है। यह रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है। दरअसल, यह कारोबारी नहीं बल्कि ‘सियासी हिसाब-किताब’ है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा अखिलेश को अपने लिये खतरा मानती है। असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये ही वह उनके बंगले में कथित तोडफ़ोड़ के मामले सामने ला रही है। वह लोकसभा चुनाव तक इसी तरह के मुद्दे उठाती रहेगी, मगर उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
PunjabKesari
चौधरी ने कहा कि अखिलेश के बंगले में हुए नुकसान की भरपाई करने की बात पहले भी कह चुके हैं और वह नुकसान की जायज रकम का भुगतान करने को अब भी तैयार हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि बंगले में कोई भी अवैध कार्य नहीं कराया गया । इस मामले में अधिकारी सरकार की शह पर झूठ बोल रहे हैं। बंगले में जो सामान अखिलेश ने खुद लगवाया था, वह उनकी अपनी सम्पत्ति थी, जिसे वह ले गए। इसमें कुछ भी गलत नहीं था। इस बीच, राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश को यह बताना चाहिए कि उन्होंने राज्य सम्पत्ति विभाग की इजाजत के बगैर अपने सरकारी बंगले में निर्माण कार्य क्यों कराया। अब कानून अपना काम करेगा।
PunjabKesari
मालूम हो कि प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने अखिलेश को पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आबंटित किए गए सरकारी बंगले में तोड़फोड़ तथा अन्य कथित अनियमितताओं की जांच रिपोर्ट में करीब 4 करोड़ 68 लाख रुपए के निर्माण कार्यों को राज्य सम्पत्ति विभाग से इजाजत लिए बगैर बनवाए जाने की बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश के बंगले में गेस्ट हाउस, सुरक्षा भवन और प्रतीक्षालय भवनों को गलत तरीके से 2-2 मंजिल का बनाया गया। इसके अलावा बंगले के सौंदर्यीकरण तथा अन्य निर्माण कार्यों पर भी बेतरतीब तरीके से धन खर्च किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static