‘2027 में बनेगी PDA की सरकार’, मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर अखिलेश का संकल्प

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:58 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने पिता और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर ‘पीडीए सरकार' बनाने का संकल्प लिया।

सपा प्रमुख ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “सबके श्रद्धेय माननीय नेता जी (मुलायम सिंह) की पुण्यतिथि पर उनको शत्-शत् नमन करते हुए हम संकल्प लेते हैं कि हम अपनी ‘पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सरकार' बनाकर अपने हक और सम्मान की स्थापना करके रहेंगे!” अखिलेश ने पोस्ट में कहा, “संविधान की रक्षा' के लिए एकजुट रहेंगे और ‘संविधान ही संजीवनी' है और ‘संविधान ही ढाल है' ये संदेश जन-जन तक पहुंचाते रहेंगे।” उन्होंने कहा, “आरक्षण को समाप्त करने के लिए जो लोग तरह-तरह के षड्यंत्र कर रहे हैं, उनको हमेशा के लिए हराएंगे। और ‘न्याय के राज' से आगे बढ़कर ‘सामाजिक न्याय के राज' की स्थापना करेंगे।” सपा प्रमुख ने कहा, “हर पीड़ित, दुखी, अपमानित को ‘पीडीए' के एकसूत्र में बांधे रखेंगे। ‘पीडीए के स्वाभिमान और स्वमान' की चेतना को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे। नाइंसाफी और अत्याचार करनेवाले वर्चस्ववादियों और प्रभुत्ववादियों के दंभ व अहंकार को निर्णायक रूप से पराजित करेंगे।”

अखिलेश ने कहा, “जो लोग पीडीए समाज के होते हुए भी, अपने निजी स्वार्थ के लिए पीडीए समाज पर जुल्म करनेवालों के साथ खड़े होकर, अपने ही समाज को धोखा दे रहे हैं, उनकी धोखेबाजी को सबके सामने लाएंगे।” उन्होंने कहा, “मानवता से भरे हुए हर समाज के उन अच्छे और सहृदय लोगों को साथ में लेकर आगे बढ़ते रहेंगे जो शोषण को पाप समझते हैं और बिना किसी वर्चस्व की भावना और अहंकार के मानव की सेवा में रत रहते हैं और सामाजिक भेदभाव की समाप्ति के लिए हर तरह से प्रयासरत हैं।” सपा प्रमुख ने कहा, “हर एक पीड़ित, उत्पीड़ित, शोषित, वंचित, दमित, ग़रीब, किसान, मज़दूर, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी, असुरक्षित महिला व उपेक्षित युवा के रूप में, पीड़ा के एकसूत्र में बंधे हुए संपूर्ण पीडीए समाज को समान अवसर और सम्मान दिलवाने के लिए लड़ेंगे और अंततः 90 फीसदी लोगों की जीत दर्ज करके दिखाएंगे।”

उन्होंने कहा, “हम ‘संपर्क, संवाद और सहयोग' के अपने सिद्धांत के साथ सबकी मदद के हाथ बनते रहेंगे।” समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री रहे। मुलायम का 10 अक्टूबर 2022 को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static