बरेली हिंसा को लेकर अखिलेश यादव का बयान, कहा- ''सरकार की ताकत नहीं कमजोरी दिखाती है लाठीचार्ज....''

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:16 PM (IST)

Akhilesh Yadav: बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिना नाम लिए एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा ''सरकार द्वारा ताक़त का इज़हार करना उसकी कमजोरी की निशानी होता है। सरकारें लाठी चार्ज से नहीं सौहार्द-सद्भाव से चलती हैं। घोर निंदनीय!''

 

सरकार द्वारा ताक़त का इज़हार करना उसकी कमजोरी की निशानी होता है। सरकारें लाठी चार्ज से नहीं सौहार्द-सद्भाव से चलती हैं।

घोर निंदनीय!

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 26, 2025


बरेली में बवाल 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के नेतृत्व में इस्लामिया ग्राउंड पर 'आई लव मोहम्मद' के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रही भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पथराव-फायरिंग के दौरान 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस 30 लोगों को हिरासत में ले लिया और अब पूछताछ की जा रही है।

शरारती तत्वों ने सुनियोजित साजिश के तहत की नारेबाजी
पुलिस ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद माहौल बिगाड़ने की साजिश की आशंका के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया था। नमाज के बाद पुलिस के निर्देश का पालन करते हुए 90 से 95 प्रतिशत भीड़ घर वापसी कर चुकी थी, मगर बचे हुए शरारती तत्वों ने सुनियोजित साजिश के तहत नारेबाजी शुर कर दी जबकि प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गयी थी। इस बीच गोलीबारी में दस पुलिसकर्मी घायल हो गये। हालात को काबू करने के लिये पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। 

आरोपियों की पहचान कर रही पुलिस 
वीडियो फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है और किसी को बख्शा नहीं जायेगा। यह प्रदर्शन बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था। उन्होने कहा कि अलग अलग थाना क्षेत्रों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी है, मगर पुलिस की तत्परता से जल्द ही हालात को काबू कर लिया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static