अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने भी लगवाया कोरोना का स्वदेशी टीका, वैज्ञानिकों का किया था स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 12:03 PM (IST)

लखनऊ: समावादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भले ही कुछ दिन पहले कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाया हो लेकिन उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने यहां लोहिया संस्थान में कोराना का स्वदेशी टीका लगवा लिया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार यादव को कोवीशील्ड की पहली डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि यादव को 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। इससे पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि भारतीय वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत करके यह टीके बनाए हैं और हम उनका स्वागत करते हैं।

उल्लेखनीय है कि शिवपाल के भतीजे सपा अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए 2 जनवरी को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भाजपा का यह कोरोना का वैक्सीन है, इसलिए मैं इस पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। इससे उनके कई समर्थक और पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कोरोना के टीके का विरोध किया था। अखिलेश के बाद इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाने का विरोध किया था लेकिन अब अखिलेश यादव के रिश्तेदार आगे बढ़कर टीका लगवा रहे हैं। अब सवाल यह है क्या अखिलेश यादव भी कोरोना टीका लगवाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static