भाजपा शासन में एक भी जनहित की योजना लागू नही: अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 11:31 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान एक भी जनहित की योजना लागू नहीं कर पाई है। यादव ने बुधवार को यहां बयान जारी कर कहा कि राज्य में पिछले तीन सालों से भाजपा सत्तारूढ़ है लेकिन इस दौरान एक भी जनहित की योजना लागू नही की गयी।

सपा सरकार की जो भी योजनाएं थी उन्हीं में हेरफेर करके या नाम बदलकर अपने दिन काट रही है। भाजपा सरकार राज्य में बड़े-बड़े बजट पेश करने के दावे कर रही है। उसमें आंकड़ेबाजी के अलावा कुछ नहीं है। भाजपा सरकार नया बजट लाई तो यह नहीं बता पाई कि पिछले बजट के कितने काम पूरे हुए और कितनी धनराशि खर्च हुई। भाजपा सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री ने जब समीक्षा की तो पाया कि वर्ष 2019-20 के बजट में उनके विभाग के लिए 1989.19 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था।

इसमें उनका विभाग 11 महीनों में 45 फीसद धनराशि खर्च ही नहीं कर पाया। तमाम प्रस्ताव लम्बित रहे और नए प्रस्ताव नहीं बन पाए। उन्होंने अंतिम महीने में अधिक से अधिक धनराशि जारी करने के निर्देश दिए है। एक तरह से यह विभागीय आपाधापी के लिए खुली लूट की छूट देने जैसे होगा। यादव ने कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस का आंतक है। हजारों मौते हो चुकी है। भारत में भी इसकी दस्तक हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश सरकार आंधी में शुतुरमुर्गी चाल अपनाने का ही मन बनाए हुए है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए न तो अभी तक अस्पतालों को संक्रमण मुक्त करने और संक्रमित रोगियों के अलग उपचार की सुचारू व्यवस्था तक नहीं की गई है। कानपुर के उर्सला अस्पताल में तो वार्ड ही बंद कर दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static