सड़कों पर आवारा घूम रही गायों की तस्वीर शेयर कर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 05:23 PM (IST)

लखनऊः कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ ने अपने जीवन का सर्वाधिक समय हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली गायों की देखभाल और रक्षा में बिताया है, लेकिन सत्ता सुख मिल जाने के बाद सूबे की गायों के प्रति असंवेदनशील होने और गौ माता से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लग रहा है। 

PunjabKesari

दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि ''एक्सप्रेसवे से गुज़रते हुए सड़कों के किनारे गायों की ये दुर्दशा देखकर बहुत दुख हुआ। ये उपेक्षित भूखी-प्यासी गायें सड़कों पर भटक कर स्वयं किसी दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं या किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। सरकार को इनके संबंध में उचित व्यवस्था व प्रबंध करना चाहिए।'' अखिलेश ने ट्वीट में आवारा घूम रही गायों की तस्वीर भी शेयर की है। 

PunjabKesariबता दें कि सूबे की अधिकांश जनता को सीएम योगी से उम्मीद थी कि गायों व गोशालाओं के अच्छे दिन आएंगें। इतनी गोशालाएं खुलेंगी कि सड़कों पर कोई गाय आवारा नहीं घूमेगी जिससे पशु तस्करी पर भी रोक लगेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static