अखिलेश यादव का एेलान- हर हाल में होगा SP-BSP का गठबंधन

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 12:58 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में बड़ा एेलान किया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में सपा-बसपा का गठबंधन होगा। 2019 का लोकसभा चुनाव सपा-बसपा साथ मिलकर लड़ेगी। जल्द ही दोनों के गठबंधन की घोषणा कर दी जाएगी।

अखिलेश यादव एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ से सैफई पहुंचे। सैफई में परिवार से मिलने के बाद उन्होंने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई। वहीं अखिलेश ने इंटरमीडिएट में इटावा टॉप करने वाली वीर प्रताप सिंह की पुत्री शाम्भवी चौहान और औरेया जिला टॉप करने वाली छात्रा आर्या त्रिपाठी के न आने पर उसके पिता सुधीर त्रिपाठी को लैपटॉप दिया।

इस दौरान सपा अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने द्वारा किए गए सारे वादें भूल गई है। यहां तक कि उन्होंने छात्रों को लैपटॉप भी वितरित नहीं किए, जबकि सत्ता में ना होते हुए भी सपा मेधावियों को लैपटॉप दे रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static