सैफई के स्विमिंग पूल पर अखिलेश ने योगी को घेरा, कहा- पानी नहीं दे सकते तो एडमिशन ही क्यों ले रहे?
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 09:18 PM (IST)

इटावा: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने गांव सैफई (Saifai) में निर्मित अंतर्राष्ट्रीय (International) स्तर के स्विमिंग पूल (Swimming Pool) की बदहाली का आरोप लगाते हुए योगी सरकार (Yogi Government) को निशाने पर लिया है। दरअसल, यादव ने शुक्रवार को तंज कसा कि जब स्विमिंग पूल में पानी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं तो फिर एडमिशन क्यों करवाए जा रहे है।
मा. मुख्यमंत्री जी यदि सैफई के विश्वस्तरीय स्विमिंग पूल में पानी उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं तो उसमें एडमिशन ही क्यों ले रहे हैं, जबकि स्विमिंग में सबसे अधिक बच्चे उनके गोरखपुर से ही हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2023
यदि पानी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं तो बिना पानी के तैरना सिखानेवाला ट्रेनिंग कोच ढूँढ कर दें।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “मुख्यमंत्री जी यदि सैफई के विश्वस्तरीय स्विमिंग पूल में पानी उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं तो उसमें एडमिशन ही क्यों ले रहे हैं, जबकि स्विमिंग में सबसे अधिक बच्चे उनके गोरखपुर से ही हैं। यदि पानी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं तो बिना पानी के तैरना सिखानेवाला ट्रेनिंग कोच ढूँढ कर दें।”
योगीजी
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 24, 2023
ये सैफई तरणताल में स्विमिंग हेतु एडमिशन लिए बच्चों की लिस्ट है
इनमें से 40 बच्चे तो गोरखपुर मंडल के ही हैं ,आपकी सरकार ने बजट ही नहीं दिया ,पूल में पानी ही नहीं तो क्या बच्चे हवा में तैराकी सीखेंगे?
जब बच्चे कुछ सीखेंगे ही नहीं तो UP से प्रतिभाएं कैसे निखरेंगी और निकलेंगी? https://t.co/L5r0nFSax4
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय