अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-  लोकसभा चुनाव देखकर गैस की कीमतों में की गई कमी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 05:52 PM (IST)

लखनऊ: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने जा रहा है और उनकी पार्टी और सहयोगी किसी भी समय चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं। सपा अध्यक्ष यादव ने भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर पिछले नौ साल से महंगाई बढ़ाकर जनता की जेब काटने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘400 रुपये का गैस सिलेंडर 1,100 रुपये से ज्यादा में बिकवाया और अब चुनाव सामने देखकर गैस सिलेंडर की कीमतों में सिर्फ 200 रुपये की कमी की है।'' उन्होंने सवाल किया कि इतने साल तक महंगे बिके सिलेंडर और अन्य चीजों का मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है।

 गरीबों की जेब काट कर पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही थी सरकार
सीतापुर में पत्रकारों से बातचीत में सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार के पास बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का कोई जवाब नहीं है। पार्टी द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल समेत खाने-पीने की वस्तुओं, तेल और दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार (केन्द्र) मध्यम वर्ग और गरीबों की जेब काट कर पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों और फैसलों से किसान, नौजवान, मजदूर और गरीब नाराज और दुःखी हैं। भाजपा पर गरीबों की उम्मीदें तोड़ने का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा गरीबों को गुलाम बनाये रखना चाहती है।

रोजगार के सिर्फ युवाओं को दिखाए सपने
राज्य सरकार पर झूठे वादे करने और बेरोजगारी बढने का आरोप लगाते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सरकार ने दावा किया कि इन्वेस्टर समिट में 33 लाख करोड़ रुपये का एमओयू (समझौता पत्र पर हस्ताक्षर) हुआ है। नौजवानों को रोजगार के सपने दिखाये लेकिन जमीन पर कहीं कोई निवेश नहीं दिख रहा है। लखनऊ से मऊ, गाजीपुर, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और इधर सीतापुर तक हमें कहीं भी कोई कारखाना, फैक्टरी लगती नहीं दिखी।'

सरकार बेरोजगारी पर झूठे आंकड़े देती है
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार बेरोजगारी पर झूठे आंकड़े देती है। उन्होंने कहा कि घोसी में भाजपा सरकार के जितने भी मंत्री चुनाव में गये हैं वे जनता को अपना और सरकार का काम नहीं बता रहे हैं कि केन्द्र की सरकार के नौ साल और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने छह सालों में जनता के लिए क्या काम हुआ है? अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बुनकरों की सुविधाएं छीन लीं और बिजली महंगी कर दी है जबकि सपा सरकार में उन्हें बिजली में छूट सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static