अखिलेश ने आजमगढ़ की धरती का राजनीति के लिए इस्तेमाल किया, पर विकास नहीं: मंत्री

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 07:27 PM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख एवं स्थानीय सांसद अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति के लिए आजमगढ़ का वर्षों तक इस्तेमाल किया, लेकिन इसके विकास के लिए कुछ नहीं किया।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर यहां एक कृषि मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नये कृषि कानून सभी प्रकार से किसानों के हित में हैं, लेकिन विपक्ष इस पर भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग भी दुष्प्रचार कर रहे है, अगर उनके पास भी किसानों के हित से जुड़े कोई सुझाव हैं तो सरकार के दरवाजे हर समय खुले हैं।''

राणा ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ अखिलेश यादव ने कभी किसान हित का कोई काम नहीं किया और आज वह किसानों के चिंतक बन रहे हैं।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘अखिलेश यादव शिलान्यास करने में विश्वास रखते थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करने का काम करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static