अखिलेश यादव और आजम खान के बीच 40 मिनट तक हुई फोन कॉल! मुलाकात से पहले सबकुछ सेट, जानिए क्या हुई बात

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 09:55 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव आठ अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खान से मिलने रामपुर जायेंगे। आजम खान लगभग दो साल बाद जेल से रिहा हुए हैं। रामपुर जाकर आजम खान से मिलने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘‘हमने यात्रा (की तिथि) तय कर ली है। मैं जाऊंगा।'' इसी बीच ये भी जानकारी मिली है कि दोनों के बीच मुलाकात से पहले करीब 40 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई है। 

8 अक्टूबर को आजम खान से मिलेंगे अखिलेश 
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान के बीच अभी तक कोई मुलाकात नहीं हुई, इसलिए कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। लेकिन, इसी बीच दोनों की फोन पर बातचीत होने की जानकारी मिली है। जिससे ये माना जा रहा है कि दोनों ने मुलाकात से पहले सब कुछ सेट कर लिया है। अखिलेश अब 8 अक्टूबर को आजम खान से मिलने भी जाएगे, जिसके बाद कहा जा सकता है कि दोनों नेताओं के बीच सब ठीक है। 

दिल्ली के लिए रवाना हुए आजम खान 
रामपुर से मिली खबर के अनुसार आजम खान (77) ने अपने रामपुर स्थित आवास पर लगभग डेढ़ दिन ही बिताया और बुधवार देर रात अपने छोटे बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के साथ दिल्ली रवाना हो गए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यादव चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से एक निजी विमान से बरेली के लिए रवाना होंगे और वहां से कार से रामपुर जायेंगे। यादव के साथ रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी भी जा सकते हैं, जिन्हें पार्टी ने आजम खान की इच्छा के विरुद्ध 2024 के लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था। मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था। रामपुर से 10 बार विधायक रहे आजम खान पर जमीन हड़पने और भ्रष्टाचार के आरोपों समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिन्हें उन्होंने बार-बार राजनीति से प्रेरित बताया है। आजम खान ने कहा था, ‘‘मुझे विश्वास है कि मैं बेदाग निकलूंगा। मुझे विश्वास है कि मुझे उच्च न्यायालय से न्याय मिलेगा और अगर नहीं, तो उच्चतम न्यायालय से अवश्य ही। शायद वह स्थिति न आए।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static