नहीं भरूंगा NPR फॉर्म, सरकार बताए कौन सी कार्रवाई होगीः अखिलेश यादव

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 01:57 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने कहा कि आधार कार्ड में पूरी जानकारी मौजूद है तो एनपीआर क्यों लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम एनपीआर फोर्म नहीं भरेंगे। बताया जाए फोर्म नहीं भरने पर कौन सी कार्रवाई होगी। सरकार किस कानून तहत सजा देगी।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग मुझे बाहर भेजने की सलाह दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सीएए और एनआरसी के नाम पर रोजगार जैसे सवाल पर किनारा करना चाहती है। वह समाज को बांटना चाहते हैं। पुलिस की गोली से सबकी जान गई। परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी जा रही। सरकार पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवा रही है।

अखिलेश ने कहा कि अगर एक आईपीएस यह कहता है कि ट्रान्सफर पोस्टिंग में पैसा चल रहा है तो सोचिए कितना गंभीर है, आखिर कौन पोस्टिंग करता है इनकी। कौन पैसे ले रहा है। वह आईपीएस रामपुर में क्या कर रहा है, जो साजिश कर रहा है। वह आईपीएस कैसे हो सकता है। इस पर तो केंद्र को संज्ञान लेना चाहिए, लेकिन वह भी क्यों लेंगे। सपा सरकार बनी तो मैं आईपीएस को टर्मिनेट करने की सिफारिश करूंगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static