श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 10 जनवरी को खोल दिया जाएगा अक्षयवट का प्रवेशद्वार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 05:23 PM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में अक्षयवट का प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा के लिए 10 जनवरी से खोल दिया जाएगा।

PunjabKesariअक्षयवट दर्शन के बिना प्रयागराज में स्नान और पूजा पाठ अधूरा माना जाता है। कुंभ में इस बार सभी श्रद्धालु अक्षयवट का दर्शन व पूजन कर सकेंगे। कई दशकों से यह अक्षयवट किले में सेना की सुरक्षा में था, जिसे कुंभ मेले में आमजनता के लिए 10 जनवरी को खोल दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अक्षयवट का मुख्य प्रवेशद्वार का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आमजनता के लिए अक्षयवट के दर्शन के लिए इस बार 18 फिट ऊंचा द्वार और रास्ता बनाया जा रहा है।

PunjabKesariपौराणिक मान्यताओं के अनुसार कल्पांत या प्रलय में जब समस्त पृथ्वी जल में डूब गई थी तो उस समय वट का एक वृक्ष बच गया था, जिसे आज अक्षयवट नाम से जाना जाता है। अक्षयवट का वृक्ष सृष्टि का परिचायक है। पद्म पुराण में अक्षयवट को तीर्थराज प्रयाग का छत्र कहा गया है। अक्षयवट की पत्तिया व शाखाएं दूर-दूर तक फैली है। अक्षयवट को ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव का रूप कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static