Al Pacino: 83 की उम्र में चौथी बार पिता बनेंगे 'गॉडफादर' ​​​​​​​फेम अल पचीनो, 29 साल की पार्टनर जल्द देंगी Good News

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 06:41 PM (IST)

यूपी डेस्क:'गॉडफादर' फेम दिग्गज हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो की तरफ से एक गुड न्यूज है। अल पचीनो 83 उम्र में चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं। उनसे 54 साल छोटी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं। इससे पहले वह दो बेटों और एक बेटी के पिता हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल पचीनो करीब एक साल से 29 साल की नूर अल्फल्लाह को डेट कर रहे हैं। अप्रैल 2022 में दोनों पहली बार साथ में डिनर पर स्पॉट किए गए थे।

PunjabKesari

29 वर्षीय नूर अल्फल्लाह एक्टर अल पचीनो के चौथे बच्चे को जन्म देंगी, जो उनकी बेटी की उम्र से काफी छोटी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अल पचीनो और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड जान टैरेंट की एक बेटी जूली मैरी है, जिसकी उम्र 33 साल है। जान टैरेंट से पहले अल पचीनो बेवर्ली डी 'एंजेलो को डेट करते थे, उनसे एक्टर को जुड़वा बेटे-एंटोन और ओलिविया हुए जो अब 22 साल के हैं।

PunjabKesari

अल पचीनो का करियर
काम की बात करें तो अल पचीनो फिल्म द गॉडफादर सीरीज से पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं। इसके अलावा भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। सेंट ऑफ ए वुमन, स्कारफेस, सर्पिको और द डेविल्स एडवोकेट जैसी फिल्में उनकी हिट मूवीज में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News

static