अलीगढ़: ABVP ने 21 स्थानों पर हनुमान चालीसा के लिए लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मांगी

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 03:30 PM (IST)

अलीगढ़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई एबीवीपी (अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद) के सदस्यों ने जिला प्रशासन से हनुमान चालीसा के पाठ के लिए यहां 21 प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मांगी है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) राकेश पटेल ने बताया कि उन्हें एबीवीपी से आवेदन मिला है और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

एडीएम ने बुधवार शाम संवाददाताओं से कहा, "प्रशासन इस मुद्दे के कानूनी पहलुओ को देख रहा है और उसके अनुसार निर्णय लेगा।" इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राज्य सचिव बलदेव चौधरी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि वे इस संबंध में प्रशासन के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। चौधरी ने कहा, "अगर हमें आवश्यक अनुमति नहीं मिलती है तो हम अपनी भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे।"

इस बीच, कुछ दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में लाउड स्पीकर और अन्य उपकरण स्थापित करने के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static