अलीगढ़ः जिला अस्पताल के 3 स्टाफ समेत 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 09:28 AM (IST)

अलीगढ़ः खतरनाक कोरोना वायरस के कहर का सिलसिला उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है। संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। अलीगढ़ में जिला अस्पताल के स्टाफ में 3 लोगों समेत कुल 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि जेएन मेडिकल और प्राइवेट लैब से इनकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कोरोना की चपेट में आकर जिले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की है।