बड़ी खबर! Air India Plan Crash के बाद सभी Flights हुईं थीं कैंसिल, धुएं की वजह से किया गया था बंद....

punjabkesari.in Thursday, Jun 12, 2025 - 06:13 PM (IST)

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन आज यानि गुरूवार (12 जून,2025) पहर को क्रैश हो गया। प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कुल 242 यात्री सवार थे। जिनमें से 169 भारतीय यात्री थे। इस विमान में सवार सभी 242 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। इस दर्दनाक हादसे में विजय रूपाणी का निधन हो गया। वह अपनी बेटी से  मिलने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार यह हादसा प्लेन के टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ। यह प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया। एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। आपको बता दें अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एअर इंडिया के विमान ने दोपहर 1.38 बजे टेकऑफ किया और 1.40 बजे क्रैश हो गया।

इस दुखद हादसे के बाद गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अगले आदेश तक हवाई अड्डे से उड़ानें रोक दी गई हैं। यानी कि जब तक अगले आदेश नहीं आतै हैं तब तक इस हवाई अड्डे से उड़ानें बंद रहेंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static